कोल परिवहन बना ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब

Surajpur

सूरजपुर (झूमरपारा) – विगत कई वर्षों से नवापारा मंदिर चौक से होते हुए झूमरपारा करंजी रेलवे स्टेशन मार्ग से रेलवे साइडिंग (कोल डंपिंग यार्ड) करंजी में कोल परिवहन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों मे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रोड के अगल-बगल में कीचड़ का अंबार लगा हुआ है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे साइडिंग मैनेजर द्वारा मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपा पोती किया जाता है।

लगातार 9 वर्षों से कोल परिवहन के विरुद्ध ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहा है। जिला प्रशासन को लगातार आवेदन किया जा रहा है। जिला प्रशासन, ग्रामीण एवं कोल परिवहन अधिकारियों के बीच समझौता करा कर सिर्फ आश्वासन दे दिया जाता है। लेकिन आज तक ना रोड निर्माण हुआ ना ही पूर्ण रूप से रोड मरम्मत हुआ। सिर्फ ग्रामीणों को छला जा रहा है। कोल परिवहन से कई ग्राम प्रभावित है।

टिप:
1. आज 24/07/2025 को ग्रामीणों के द्वारा 9वीं बार कोल परिवहन बंद किया गया है।
2.-24/12/2025 को ग्राम पंचायत SECL भटगांव के प्रतिनिधि, परिवहनकर्ता एवं प्रशासन के तत्कालित तहसीलदार सूरजपुर समीर शर्मा के द्वारा एक सप्ताह के भीतर पूर्ण रूप से रोड का मरम्मत करने का समझौता कराया गया था।
3.SECL भटगांव के द्वारा अपने CSR मद से बरसात के पूर्व 3 किलोमीटर सड़क मंदिर चौक नवापारा से करंजी रेलवे साइडिंग तक टायरिंग करने को बोला गया था।

जो अब तक नहीं हुआ, ग्रामीणों का कहना है कि कोल परिवहन पूर्ण रूप से बंद किया जाए।

रामानंद जायसवाल (ग्राम पंचायत उप सरपंच झुमरपारा) राजेश राजवाड़े ( मंडल उपाध्यक्ष विश्रामपुर) फुलेश्वर रजक, आकाश देवांगन चिंतामणि प्रजापति शिव कुमार, सुरेंद्र जायसवाल, मनोज कुमार रजक, आशुतोष जायसवाल, राजेश, बालेश्वर यादव , देव सिंह, अकरम खान, शिव शंकर सिंह, मो.शाहिद, अंकित जायसवाल, शैलेश जयसवाल, रामदेव, प्रशांत जायसवाल, जाहिद खान, परंजय जायसवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *