शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु की गई समीक्षा बैठक

Chattisgarh News Surajpur

सूरजपुर/ कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार जिले में शिक्षा गुणवत्ता में विशेषकर कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु पीएमश्री सेजेस नवापारा, जिले के समस्त सेजेस के प्राचार्यों एवं प्रत्येक सेजेस विद्यालय से 02 वरिष्ठ व्याख्याताओं का जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा के द्वारा बैठक लिया गया। बैठक में डी.एम.सी. मनोज साहू, ए.डी.पी.ओ.रविन्द्र प्रताप सिंहदेव, श्री दिनेश द्विवेदी, नोडल प्राचार्य पी.सी. सोनी, शा.क.उ.मा.वि. बिश्रामपुर, प्राचार्य श्री आशीष भट्टाचार्य भी शामिल रहे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु विस्तृत समीक्षा की गई एवं शत्-प्रतिशत प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात् छात्र/छात्राओं व शिक्षकों से कक्षा में जाकर संवाद करते हुए विद्यालय में शत्-प्रतिशत उपस्थिति एवं परीक्षा हेतु बचे हुए दिनों में गहन अध्ययन-अध्यापन हेतु निर्देशित किया गया।
द्वितीय पाली में डी.एम.सी. श्री मनोज साहू के द्वारा पीएमश्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्यों से विद्यालय में चलने वाले विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा किया गया एवं निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *