“आपकी पूँजी आपका अधिकार” अभियान के अंतर्गत विशेष निपटान शिविर में 100.65 लाख का निपटान, 650 निष्क्रिय खातों की पहचान

Chattisgarh News Surajpur

सूरजपुर, । भारत सरकार के “आपकी पूँजी आपका अधिकार” अभियान के अंतर्गत आज जनपद पंचायत सूरजपुर में विशेष निपटान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर लीड बैंक — सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस शिविर का आयोजन अनक्लेम्ड DEAF (Depositor Education and Awareness Fund) खातों का निपटान, निष्क्रिय खातों की पहचान कर उनका पुनः KYC एवं सक्रियण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। शिविर में भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रतिनिधि श्री अविनाश टोप्पो, जनपद पंचायत सूरजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरिनारायण खोतेल, राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों तथा LIC के अधिकारी उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान DEAF खातों में कुल ₹100.65 लाख का सफल निपटान एवं पुनः सक्रियण किया गया लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। लगभग 650 निष्क्रिय खाते जिनमें ₹1750 लाख की राशि है, पुनः KYC एवं सक्रियण के लिए चिन्हित किए गए।
जिला प्रशासन ने ऐसे शिविरों के निरंतर आयोजन हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। आगामी शिविरों में सरकारी खातों के सक्रियण पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही गई।

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि यह पहल नागरिकों को उनकी पूँजी पर अधिकार दिलाने, वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करने तथा बैंकिंग प्रणाली में विश्वास बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *