-शिक्षा, आदिम जाति व अनुसूचित जाति विकास तथा खेल विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
सूरजपुर/17 जुलाई 2025/ बीते शैक्षणिक वर्ष के परीक्षा परिणाम का करें अवलोकन, वर्तमान शिक्षा सत्र के लिये कैलेण्डर आधारित बेहतर कार्य योजना बनाकर परीक्षा परिणाम में लाये सकारात्मक बदलाव, शत-प्रतिशत परिणाम की प्राप्ति ही, समस्त प्रिन्सिपल व शिक्षक की हो प्राथमिकता, यह बात कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने आज शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास तथा खेल विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में कही। बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर वृहद चर्चा की गई। विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, उपचारात्मक कक्षाएं, नियमित गृह कार्य, नियमित टेस्ट व उचित मूल्यांकन पर बिंदुवार चर्चा की गई।
शिक्षा विभाग की समीक्षा अंतर्गत सेजेस के पठन-पाठन व प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में जिले में संचालित समस्त 17 सेजेस के प्रिंसिपल, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे। उपस्थित प्रत्येक प्रिन्सिपल से क्रमवार उनके स्कूल के परीक्षा परिणाम प्राप्त किये गए। प्रिन्सिपल, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव से शाला के बेहतर प्रबंधन हेतु आवश्यक चर्चा किया गया व उपस्थित संबंधितों से सुझाव भी मांगे गये। इसके साथ ही बैठक में मासिक समीक्षा प्रमुख बिन्दु अंतर्गत युक्तियुक्तकरण के तहत शाला एवं शिक्षकों की पदस्थापना, बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणाम हेतु कार्ययोजना, जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु पंजीयन की स्थिति, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक स्कैनिंग व गणवेश वितरण, स्कूल में जाति, निवास प्रमाण पत्र की अद्यतन स्थिति पर वृहद चर्चा की गई और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। बैठक मे कलेक्टर द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय व एकलव्य विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में प्राथमिक शाला के सभी बच्चों का पंजीयन सुनिश्चित करते हुये उन्हें प्रवेश परीक्षा में उपस्थित सुनिश्चित करने की बात कही ताकि बच्चों प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव प्राप्त करें साथ ही उनके बेहतर भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त हो।
बैठक में कलेक्टर द्वारा क्रमवार सभी विभागों के विभागीय योजनाओं व कार्य की वृहद समीक्षा की गई। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास अंतर्गत एकलव्य विद्यालय व आश्रम छात्रावासों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने एकलव्य विद्यालय, आश्रम छात्रावासों के प्रबंधन व्यवस्था सुदृढ करने की बात कही। मौसमी बीमारियों को देखते हुए उन्होंने एकलव्य विद्यालय व आश्रम छात्रावासों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करवाने, साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्यार्थियों को मेन्यू के आधार पर नाश्ता व भोजन देने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में बारिश के मौसम को देखते हुए सर्पदंश घटना के बचाव हेतु आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। छात्रावास अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करने की बात कही। छात्रावास में पर्याप्त रोशनी व बच्चों को भी जागरूक करने की बात कही ।
मासिक समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा, आदिवासी विकास विभाग से सहायक आयुक्त घनश्याम कुमार, खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


