-परीक्षार्थियों के लिए जारी किये दिशा-निर्देश
सूरजपुर/17 जुलाई 2025/ 27 जुलाई को जिले में छ.ग. व्यापम द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 केंद्रों में होना है। इस संदर्भ में नोडल अधिकारी एवं समन्वयक ने जानकारी दी है कि नकल प्रकरण मे नकेल कसने हेतु मॉनीटरिंग के स्तर को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि व्यापम की आगामी सभी परीक्षाओं में मेटल डिटेक्टर से जांच अनिवार्य कर दी गई है अब तक केवल हाथों से ही तलाशी ली जाती थी। अब हाथों से तलाशी के साथ हैंण्ड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से अभ्यर्थियों की तलाशी पुलिस कर्मी से कराई जाएगी परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्रों के मुख्य गेट बंद कर दिए जाएंगें।
व्यापम की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भी अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तरह ड्रेस कोड का पालन करना होगा । परीक्षार्थी केवल आधी बांह के हल्के रंग के कपड़ों में अब परीक्षा देने जा सकते हैं, इसके अलावा कानों में किसी भी तरह के आभूषण भी बैन कर दिए गए हैं, व्यापम से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों से भी नियम का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देशः-
-छात्रों को कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा ताकि मेटल डिटेक्टर से जांच होगी।
- परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
-हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने होगें।
-केवल चप्पल या स्लीपर पहने जा सकतें हैं, जूता या सैंडिल पहनकर आने पर परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। - कानों में किसी भी प्रकार के आभूषण पहन ने पर पाबंदी लगा दी गई है।
- परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण, घड़ी, पर्स, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।
-परीक्षा प्रारंभ होने के शुरू आती आधे घंटा और अंतिम के आधे घंटा में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना पूर्णतः वर्जित है। - परीक्षार्थियों को संबंधित परीक्षा के प्रवेश-पत्र के साथ ही नवीनतम फोटो युक्त मूल (ओरिजनल) पहचान-पत्र लाना अनिवार्य होगा। इसके बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
-परीक्षार्थियों को सुझाव दिया गया है कि परीक्षा दिवस के एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर लेंवे।
-सभी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों का भली-भाँति अध्ययन कर उसका पालन करना सुनिश्चित करें।


