पी.एम. श्री आत्मानंद विद्यालय में हेल्थ केयर विषय पर शैक्षिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Chattisgarh Surajpur

सूरजपुर/vocg.24…/ पी.एम. श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, रामानुजनगर में व्यावसायिक शिक्षण के अंतर्गत हेल्थ केयर विषय की शिक्षिका श्रीमती अर्चना गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के ज्ञानवर्धन हेतु गेस्ट टीचर के रूप में डॉ. मिथिलेश विश्वकर्मा को आमंत्रित किया गया।
डॉ. विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने बताया कि अस्पताल हमारे जीवन में कितने उपयोगी हैं और किस प्रकार किसी भी प्रकार की बीमारी या पीड़ा की स्थिति में वहाँ हमें त्वरित उपचार एवं सुविधाएँ प्राप्त होती हैं। उन्होंने टीकाकरण की आवश्यकता और महत्व पर विशेष बल देते हुए समझाया कि टीकाकरण के माध्यम से हम अनेक खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सामान्य स्वास्थ्य देखभाल और जीवनशैली से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री पी.सी. सोनी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हेल्थ केयर विषय पर आयोजित यह पहल विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी है। इससे बच्चों को अतिरिक्त ज्ञान अर्जित करने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का अवसर मिलेगा।कार्यक्रम के सफल संचालन में हेल्थ केयर विषय की शिक्षिका श्रीमती अर्चना गुप्ता तथा विद्यालय के सभी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *