आत्मानंद विद्यालय बतरा की शिक्षिका को मिला नवाचारी पुरस्कार

Chattisgarh Surajpur

महेश कुमार ठाकुर(ब्यूरो चीफVOCG.24…)

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतरा की शिक्षिका फातमा सोगरा को नवाचारी गतिविधियां समूह अंतर्गतराष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षिक संप्रवाह 2024-25हेतु मुख्य अतिथि जे.पी.रथ अतिरिक्त संचालक एस.सी. ई.आर.टी, विशिष्ट अतिथि बी.रघु सहायक संचालक एस.सी. ई.आर.टी, बी. एल.देवांगन प्राचार्य डाइट, संजीव सूर्यवंशी नवाचारी गतिविधि समूह मुख्य एडमिन द्वारा पुरस्कृत एवंसम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने बताया कि
समय के अनुसार जब पुरानी शिक्षा अनुपयोगी होने लगती है तो शिक्षा नीतियों , शिक्षकों , शिक्षाव्यवस्था में परिवर्तन करना अनिवार्य हो जाता है उसे नवाचार कहते हैं । नवाचार का अर्थ होता है मानव जीवन की समस्या रहित एक ऐसे दीर्घकालिक स्थिर स्थाई समाज की योजना जिसमें सभी लोग शिक्षित हो सभी लोग एक संघर्ष हीन आचरण सभ्यता का व्यवहार करें ।

ऐसी नव शिक्षा जिसमें नव आचरण उत्तम मानवीय मूल्यों के ज्ञान की परंपरा शिक्षा के द्वारा बनी रहे ऐसी नवीनतम शिक्षा की परंपरा को नवाचारी शिक्षा कहते हैं ।
नवाचारी शिक्षक उन शिक्षकों माना जाता है
जो अपने विद्यालयों में नवीनतम शिक्षण विधियों, रचनात्मक प्रयोगों और प्रेरक प्रयासों के माध्यम से शिक्षा को जीवंत और प्रभावशाली बना रहे हैं।
विद्यालय के प्राचार्य सहित प्रधान पाठिका अंजना जायसवाल समेत समस्त शिक्षक व कर्मचारियों ने पुरस्कृत शिक्षिका को शुभकामना प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *