अखिल भारतीय आमंत्रण वॉलीबॉल प्रतियोगिता के रेफरी बने गौस बेग

Chattisgarh News News Surajpur

22 से 25 मार्च तक उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में आयोजित होने वाली आल इंडिया इंविटेशन वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु देश से कुल 12 रेफरी को नियुक्त किया गया है जिसमें 2 अंतर्राष्ट्रीय और 10 राष्ट्रीय स्तर के रेफरी को आमंत्रित किया गया है l गौरतलब है कि सरगुजा संभाग में वॉलीबॉल के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय रेफरी गौस बेग को एडहॉक कमेटी वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा नियुक्त किया गया है जो कि रेफरशिप के रूप में छत्तीसगढ़ प्रतिनिधित्व करेंगे lबता दें कि मो. गौस बेग सरगुजा संभाग और सूरजपुर जिले के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रेफरी हैं जो अब तक कई देशों में जाकर एक कुशल रेफरी के रूप में अपने देश और सूरजपुर जिलेको गौरवान्वित किया है lगौस बेग वॉलीबॉल रेफरी के तौर पर एक लंबा अनुभव रखते हैं l इनके द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार प्रतिनिधित्व करने से जिले के सभी खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *