विश्व साइकिल दिवस पर खेलो इंडिया योजना के तहत 1 जून को साइकिल रैली का आयोजन

Surajpur Uncategorized

सूरजपुर / हर्राटिकरा:
कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में 1 जून 2025 (रविवार) को “खेलो इंडिया” योजना के अंतर्गत विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (KICE) और खेलो इंडिया सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स (KICES) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

रैली का शुभारंभ सुबह 7:30 बजे खेलो इंडिया सेंटर फुटबॉल ग्राउंड, हर्राटिकरा से होगा और इसका समापन स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल, बिश्रामपुर में किया जाएगा।

इस रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे:

प्रथम पुरस्कार: ₹1000

द्वितीय पुरस्कार: ₹700

तृतीय पुरस्कार: ₹500

चतुर्थ से दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।

इस आयोजन में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार, मीडिया प्रतिनिधि और खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। आयोजन का उद्देश्य लोगों में फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन की यह पहल स्थानीय युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *