रामगढ़ (छत्तीसगढ़), 12 मई 2025 — सरगुजा जिले के रामगढ़ पहाड़ी पर आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब एक 11 साल की बच्ची लगभग 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। बच्ची अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए आई थी, जब यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। स्थानीय पुलिस, बचाव दल और आपदा प्रबंधन की टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं।रेस्क्यू टीम खाई में उतरकर बच्ची तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक उसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
मौके पर क्षेत्रीय विधायक राजेश अग्रवाल भी पहुंचे हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि यह क्षेत्र पहले भी ऐसे हादसों का गवाह बन चुका है। अप्रैल 2025 में भी एक 7 साल की बच्ची 200 फीट नीचे गिर गई थी, जिसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया था।
प्रशासन से इस पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों ने घटनास्थल पर सुरक्षा रेलिंग और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।फिलहाल सभी की निगाहें बच्ची की सलामती और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन पर टिकी हैं।

