करंजी, 12 मई 2025 — करंजी गांव में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। ग्राम गौरा थाना प्रतापपुर निवासी 38 वर्षीय विसुन अगरिया की करंजी रेलवे द्वारा बनाए गए पानी निकासी के अंडरपास को पार करते समय पुलिया से गिरकर मौत हो गई।
मृतक के ममेरा भाई भैया लाल अगरिया ने चौकी करंजी में मौखिक सूचना देते हुए बताया कि विसुन चार दिन पहले मजदूरी के लिए करंजी आया था और 11 मई को उसने मजदूरी का कार्य किया था। आज 12 मई की सुबह लगभग 4 बजे वह मजदूरी का भुगतान मांगने राजेश राजवाड़े के घर गया था। भुगतान न मिलने पर वह साइकिल से अपने गांव गौरा लौट रहा था।रास्ते में करंजी रेलवे द्वारा बनाए गए पानी निकासी पुलिया को पार करते समय साइकिल सहित वह असंतुलित होकर पुलिया से नीचे गिर गया। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के परिजनों की सूचना पर मर्ग इंटीमेशन दर्ज कर जांच व पंचनामा कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
यह हादसा रेलवे के अधूरे या असुरक्षित निर्माण कार्यों पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। यदि यहां सुरक्षित ओवरब्रिज या अंडरपास होता, तो आज एक परिवार का चिराग बुझने से बच सकता था। ग्रामीणों ने इस दुखद घटना के बाद रेलवे प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस स्थान पर उचित सुरक्षा प्रबंध किए जाएं, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

