ग्राम पंचायत लहपटरा में अवैध कब्जा – दो माह बाद भी प्रशासन चुप, ग्रामीणों में आक्रोश

Chattisgarh Sarguja Surajpur

लखनपुर (सरगुजा)/VOCG.24../
लखनपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत लहपटरा में एक ग्रामीण द्वारा लगभग चार एकड़ और पकी मकान स्टेचू बना कर शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इस गंभीर मामले की शिकायत 2 अप्रैल 2025 को पंचायत के सरपंच, सचिव एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लखनपुर तहसीलदार को लिखित रूप से दी गई थी। आवेदन में स्पष्ट रूप से कब्जाधारी को जमीन से बेदखल करने एवं भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई थी।

लेकिन दो महीने से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अब तक कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई है। न तो कोई मुआयना किया गया, न ही अवैध कब्जाधारी को नोटिस दिया गया। इससे गांव के लोगों में गहरा आक्रोश है और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

मांगें:

तत्काल जांच कर शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए

जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कब्जा धारियों की संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए

ग्राम पंचायत को भूमि पुनः उपलब्ध कराई जाए ताकि उसका उपयोग जनहित में हो सके


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *