सूरजपुर 23 सितंबर 2025/ संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ब्लॉक 02 तृतीय तल इन्द्रावती भवन नवा रायपुर, अटल नगर का पत्र क्रमांक 2907/ खाद्य-संचा/652/2025 नवा रायपुर, दिनांक 25.08.2025 के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत संदिग्ध राशनकार्डों / सदस्यों के भौतिक सत्यापन किये जाने का निर्देश दिया गया है। भारत सरकार खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के प्रचलित राशनकार्डों में पंजीकृत सदस्यों के विश्लेषण उपरांत विभिन्न वर्गों में संदिग्ध राशनकार्डों / सदस्यों की जानकारी सत्यापान हेतु उपलब्ध कराई गई है इन राशनकार्डों / सदस्यों का भौतिक सत्यापन कराकर सही एवं वास्तविक जानकारी विभागीय वेबसाइट में दर्ज किया जाना है। सूरजपुर जिले हेतु ऐसे कुल संदिग्ध सदस्यों की संख्या 105976 है जिनका भौतिक सत्यापन किया जाना है। सत्यापन के दौरान हितग्राहियों से अपील किया गया है कि जांच दल को प्राथमिकता से आवश्यक दस्तावेज / जानकारी उपलब्ध करायें ताकि सत्यापन निर्धारित समय में पूरा किया जा सके। उक्त निर्देश के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सर्व जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका एवं नगर पंचायत अधिकारी सर्व, खाद्य निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों का संयुक्त जांच दल का गठन कर 30 सितम्बर 2025 तक संबंधित स्थानीय निकाय में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

