उदयपुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रकेली में बीती रात करीब 10:30 बजे अवैध संबंध के चक्कर में कई लोगों ने मिलकर एक युवक को मार मार कर मौत के घाट उतार दिया है।
मिली जानकारी अनुसार सोनू यादव पिता चंद्रिका यादव उम्र लगभग 32 वर्ष ग्राम लटोरी घुमकापारा जो ग्राम खमरिया में मेडिकल दुकान चलाता था जिसका आशा यादव पति मिथिलेश यादव ग्राम रकेली के साथ अवैध संबंध था और अन्य जगहों पर भी घूम घूम कर कहीं अन्य जगह भी रहने लगी थी जिसकी वजह से पति मिथिलेश यादव ने दूसरी औरत (पत्नी) घर ले आया,जैसे ही पहली पत्नी को पता चला वह रहने आ गई तो मिथलेश ने उसे भी रहने के लिए 1 किलोमीटर दूरी पर आवास में जगह दे दिया जहां आशा रह रही थी।मिली जानकारी अनुसार बीती रात करीब 10:30 बजे अवैध संबंध बनाते आशा और सोनू यादव को कुछ लोग मिलकर पकड़ लिए और जमकर पिटाई की धारदार हथियार से भी सिर और अन्य जगहों को चोट पहुंचाया और फेंक कर भाग गए , जैसे ही रात को मामले का पता सोनू यादव के परिजनों को चला तत्काल घटनास्थल से बेहोशी के हालात में सोनू यादव को अंबिकापुर जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित किया कर दिया , परिजनों के शिकायत पर उदयपुर पुलिस नौ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

