सूरजपुर जिला पंचायत कार्यालय में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग से कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज़,14 से ज्यादा कम्प्यूटर और फर्नीचर जलकर खाक हो गए हैं। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के समय अधिकांश कर्मचारी कार्यालय के बाहर थे।आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और संबंधित विभागों को नुकसान का आकलन करने को कहा गया है।

