सूरजपुर –
कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजेंद्र सिंह पाटले के निर्देशन में जिला पंचायत संसाधन केंद्र सूरजपुर में निर्वाचित ग्राम पंचायतों के सरपंचों का तीन दिवसीय आधारभूत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर सत्र का संचालन जिला पंचायत संसाधन केंद्र के प्राचार्य एवं उपसंचालक पंचायत श्री विक्रम बहादुर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरपंचों को पंचायत राज व्यवस्था, शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, ग्राम विकास कार्यों की प्रक्रियाएं, वित्तीय प्रबंधन एवं पारदर्शिता, ग्राम पंचायत सरपंचों के दायित्व एवं अधिकार, नेतृत्व की अवधारणा, प्रबंधन तथा सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी एवं सहभागी बनाने हेतु संकाय सदस्य श्री निरोज सिंह द्वारा समूह चर्चा, प्रश्नोत्तर सत्र एवं व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से विषयों को स्पष्ट किया गया। साथ ही अनुसूचित क्षेत्र में पंचायतों के विस्तार से संबंधित पेसा अधिनियम 1996 एवं अधिनियम 2022 की जानकारी सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से दी गई, जिससे प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सकी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री मनोज सिंह एवं श्री आकाश कुमार गुप्ता की सक्रिय सहभागिता उल्लेखनीय रही। प्रशिक्षण से सरपंचों को अपने दायित्वों के प्रभावी निर्वहन एवं ग्राम पंचायतों के समग्र विकास में सहयोग मिलने की अपेक्षा व्यक्त की गई।

