लव मैरिज के एक महीने बाद कांग्रेस विधायक के PSO ने की खुदकुशी, सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

Chattisgarh

वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़:-

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) टिकेश्वर जागड़ा ने रविवार दोपहर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।हाल ही में की थी प्रेम विवाहजानकारी के मुताबिक, टिकेश्वर ने एक माह पूर्व ही प्रेम विवाह किया था। वह विधायक के घर के सामने ही रहता था और लंबे समय से सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। घटना के समय वह अपने घर में अकेले था, तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। आसपास मौजूद लोग और अन्य सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

विधायक बोले– सामान्य व्यवहार करता था जवानघटना की जानकारी मिलने पर विधायक इंद्र साव खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, “हम बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी गोली की आवाज सुनाई दी। जब जाकर देखा तो टिकेश्वर ने खुद को गोली मार ली थी। वह हाल ही में शादी करके लौटा था और बिल्कुल सामान्य व्यवहार कर रहा था। किसी तरह की परेशानी या तनाव का कोई संकेत नहीं था।

”तीन राउंड फायरिंग, एफएसएल टीम कर रही जांचपुलिस के अनुसार, टिकेश्वर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारी थी। शुरुआती जांच में तीन राउंड फायरिंग की पुष्टि हुई है। भाटापारा थाना पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी पहुंची है, जो तकनीकी साक्ष्य जुटाने में लगी है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बस्तर का निवासी था मृतक जवानपुलिस ने बताया कि मृतक जवान टिकेश्वर जागड़ा मूलतः बस्तर जिले का निवासी था। विधानसभा चुनाव के बाद से वह भाटापारा में विधायक की सुरक्षा में तैनात था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *