भैयाथान क्षेत्र के दवना गांव में युकेलिप्टस की टहनी गिरने से मजदूर की गई जान, अवैध कटाई पर प्रशासन मौन
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में युकेलिप्टस के पेड़ की कटाई के दौरान एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा भैयाथान थाना क्षेत्र के दवना गांव में उस समय हुआ जब मशीन से पेड़ की कटाई की जा रही थी, और अचानक ऊपर से गिरी टहनी ने मजदूर को गंभीर रूप से घायल कर दिया।मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के हिमकर दीपा थाना क्षेत्र के रेहरा निवासी मोहम्मद जुल्फेकार के रूप में हुई है। उन्हें तत्काल भैयाथान अस्पताल ले जाया गया, जहां से सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले छह महीनों से उत्तर प्रदेश से आए व्यापारी क्षेत्र में युकेलिप्टस, सेमर और कदम जैसे पेड़ों की खुलेआम कटाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह काम बिना किसी वैध अनुमति और नियमों की अवहेलना करते हुए किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया राजनीतिक संरक्षण में हो रही है और प्रशासन की ओर से अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। यह भी चर्चा है कि उत्तर प्रदेश से आए कुछ विशेष वर्ग के लोगों को छत्तीसगढ़ में संरक्षण प्राप्त है, जिससे यह अवैध गतिविधियां बे रोक टोक जारी हैं।स्थानीय जनता प्रशासन से इस मामले में कड़ी जांच और कार्रवाई की मांग कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

