
महेश कुमार ठाकुर (ब्यूरो चीफ/VOCG.24…)
1 जून से 26 जून तक चल रहे अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू एवं नशा निवारण दिवस के तहत सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा के आदेशानुसार पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतरा में नशा मुक्ति संदेश कार्यक्रम हुआ।
सूरजपुर/बतरा/VOCG.24…शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष हीरालाल राजवाड़े ने इस अवसर पर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दिन दुनियाभर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने और कार्रवाई करने का प्रतीक है। इस दिन का उद्देश्य लोगों में नशे की लत के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, रोकथाम के उपायों को बढ़ावा देना, इलाज और पुनर्वास को समर्थन देना, और देशों के बीच सहयोग को मजबूत करना है ताकि एक नशामुक्त समाज बनाया जा सकेकार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने विद्यार्थियों को समझाया कि नशे की लत युवाओं को सही रास्ते से भटका रही है। उन्होंने कहा कि अगर घर में कोई व्यसन करता है तो उसे रोकना जरूरी है। तभी परिवार सुधरेगा। समाज को सुधारने के लिए नशा मुक्त होना जरूरी है। इस अवसर पर करंजीथाना प्रभारी संतोष सिंह ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशा शरीर, मन और समाज तीनों को नुकसान पहुंचाता है। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ ली।अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा नशामुक्त भारत अभियान के बैनर के साथ जनसामान्य की सहभागिता से रैली का आयोजन किया गया।साथ ही नशामुक्ति पर चित्रकला, भाषण, गीत, नृत्य, नाटक, स्लोगन इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित की गई।छात्रों द्वारा विभिन्न सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित किए गए।इसके अतिरिक्त उपस्थित अतिथिगण, ग्रामीणजन तथा विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा नशे के दुष्प्रभाव तथा एड्स संबंधित वैश्विक बीमारी पर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया।समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष हीरालाल राजवाड़े,चौकी प्रभारी संतोष कुमार सहित अन्य स्टाफ गण, विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह, प्रधान पाठिका अंजना जायसवाल समेत समस्त शिक्षको का सराहनीय योगदान रहा।

