10वीं, 12वीं में अच्छे अंक लाने पर 39 छात्राओं को रजवार समाज ने किया सम्मानित

Chattisgarh News Surajpur

करंजी – शिक्षा को बढ़ावा देने रजवार समाज के द्वारा शुक्रवार को करंजी फुलबाल ग्राउंड में सामाजिक उत्कृष्ट विधार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के 10वी एवं 12वी के 39 छात्र-छात्राओं को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक बैकुण्ठपुर भैयालाल राजवाडे, पूर्व विधायक पारस नाथ राजवाडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, चौकी प्रभारी करंजी संतोष सिंह सहित समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी राजवाडे, प्रेमलाल राजवाडे, जनपद सदस्य पंकज राजवाडे, बाबुलाल राजवाडे, शंकर राजवाडे, गंभीरा राम, गोविंद राजवाड़े, राजेश राजवाड़े सहित गणमान्य नागरिक व छात्राएं मौजूद रहीं।

जानकारी हो कि शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रजवार समाज सोहागपुर क्षेत्र के द्वारा करंजी क्षेत्र के आसपास आने वाले ग्राम रुनियाडीह, सोहागपुर, करंजी, खरसुरा, दतिमा, कुन्दा, गागीकोट के 10वी एवं 12वी की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले 39 बालक- बालिकाओं को सम्मानित किया गया। सभी छात्राओं को सम्मान पत्र, शील्ड व पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। इस मौके पर मंत्री लक्ष्मी राजवाडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर आसीन है। जो पढ़ेगा, तो वह अपने कुल का नाम रोशन करेगा। सरकार द्वारा भी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

इन छात्राओं को किया गया सम्मान

सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इनमें मीनाक्षी राजवाडे, संदीप राजवाडे, जयप्रकाश राजवाडे, संध्या राजवाडे, किरण राजवाडे, रोशनी राजवाडे, ज्योति राजवाडे, इंदु राजवाडे, कविता राजवाडे, सरिता राजवाडे, ज्योति राजवाडे, संजू राजवाडे, पूर्णिमा राजवाडे, ललित राजवाडे,कोमल राजवाडे, अंजली राजवाडे, नेहा राजवाडे, राकेश, राहुल, खेलसाय, धरभरन, भारती, भूमिका, राकेश, रितेश, विशाल , दिगभुवन, कुमकुम, कविता, स्वाति, प्रेमलता, प्राची, उमाशंकर, शुभम, गौरव,डिम्पल, पुष्पराज, चंचलज़ दीपिका, कृति, गीतांजलि, परमेश्वर, योगेश, सोनू, अनुज, कविता, रूखमणी, आरती को सम्मानित किया गया।

स्वच्छता का दिलाया गया संकल्प

कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों ने स्वच्छ भारत अभियान पर जोर देते हुए मौजूद छात्राओं के साथ नागरिकों से भी स्वच्छता का संकल्प दिलाया। इस मौके पर छात्राओं से शिक्षा के क्षेत्र में अपने गांव, जिले का नाम गौरवांवित का भी संकल्प दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *