माध्यमिक शाला पतरापाली में ग्रीटिंग कार्ड बनाओ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Chattisgarh News Surajpur

विद्यालय में 5 बच्चों का मनाया गया जन्म उत्सव

सूरजपुर/ रामानुजनगर नववर्ष के पावन अवसर पर माध्यमिक शाला पतरापाली, विकासखंड रामानुजनगर में माँ सरस्वती का विधिवत पूजन कर शैक्षणिक गतिविधियों की शुभ शुरुआत की गई। पूजा-अर्चना के पश्चात विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह, श्रद्धा और संकल्प के साथ अपने अध्यापन कार्य प्रारंभ किया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा बच्चों को ज्ञान, संस्कार, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच के महत्व के बारे में प्रेरक संदेश दिए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत पाँच विद्यार्थियों का जन्मदिन भी हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने मिलकर केक काटा एवं एक-दूसरे को नववर्ष एवं जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं, जिससे विद्यालय परिसर में आनंदमय और आत्मीय वातावरण निर्मित हुआ। नववर्ष के उपलक्ष्य में विद्यालय में पूड़ी एवं छोला का विशेष व्यंजन तैयार किया गया, जिसे सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक ग्रहण किया। इस सामूहिक भोज से बच्चों में आपसी प्रेम, सहयोग एवं सहभागिता की भावना को बढ़ावा मिला।
इसी क्रम में नववर्ष को और अधिक रचनात्मक बनाने के उद्देश्य से “ग्रीटिंग कार्ड बनाओ प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 16 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाशीलता, रंग संयोजन एवं नववर्ष संदेशों के माध्यम से आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड तैयार किए। निर्णायक मंडल द्वारा किए गए मूल्यांकन के पश्चात प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिमा, द्वितीय स्थान महेश्वरी, तृतीय स्थान रूपा यादव को प्राप्त हुआ। विजेता छात्राओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महेंद्र पटेल, कृष्ण कुमार यादव, अनिता सिंह, योगेश साहू, रघुनाथ जायसवाल, सरिता सिंह सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में संस्कार, रचनात्मकता, आत्मविश्वास एवं नई ऊर्जा का संचार करना रहा। अंत में विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं सफल नववर्ष की मंगलकामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *