शासकीय प्राथमिक शाला पतरापाली में स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ

Chattisgarh Surajpur

सूरजपु / कलेक्टर एस. जयवर्धन एवं जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा के निर्देशन तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी.एस. लकड़ा एवं एबीओ मनोज साहू के मार्गदर्शन में विकासखंड के सभी विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली में आज स्वच्छता शपथ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षिका अनिता सिंह ने सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता, हाथ धोने, जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन का शपथ दिलाया। इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण, शौचालय एवं कक्षाओं की साफ-सफाई शिक्षकों के मार्गदर्शन में कराई गई। पखवाड़ा अवधि में विद्यालयों में स्वच्छता सुविधाओं का निरीक्षण एवं सुधार योजना बनाई। छात्र-छात्राओं हेतु स्वच्छ शौचालय, साबुन, स्वच्छ पानी एवं रसोईघर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही शिक्षिका सविता साहू ने बच्चों को जल जीवन मिशन एवं कैच द रेन 2025 अभियान के अंतर्गत जलापूर्ति व वर्षा जल संचयन की महत्ता के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, रसोइया, भृत्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *