‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान एवं ‘‘स्वच्छोत्सव’’ का आयोजन 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक

Chattisgarh Surajpur

-समय सीमा की बैठक संपन्न

सूरजपुर/16 सितंबर 2025/ जिले में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा ’’स्वच्छोत्सव’’ थीम के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसके सफल संपादन हेतु समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन द्वारा शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, लोक कल्याण यांत्रिकी, खेल एवं युवा कल्याण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्रम विभाग व अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत 17 सितंबर से अभियान का शुभारंम किया जायेगा। इसके साथ ही 25 सितंबर को श्रम दान गतिविधि एवं 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जायेगा। बैठक मे कलेक्टर ने जिला स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाने एवं जनपद व ग्राम पंचायत स्तर पर इसके क्रियान्वयन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश जनपद सीईओ व अन्य संबंधितों को दिये। इसके साथ ही उन्होंने अभियान में अधिक से अधिक लोगों द्वारा उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने व श्रमदान गतिविधियों में स्वेच्छा श्रमदान की अपील की।

‘‘स्वच्छोत्सव’’ के अंतर्गत 05 मुख्य घटकों पर गतिविधियां का होगा आयोजन

स्वच्छता लक्षित इकाइयों (सी.टी.यू.) का रूपांतरण गांवों में गंदगी एवं कचरे के ढेर की पहचान कर आई.टी. पोर्टल पर मैपिंग तथा श्रमदान के माध्यम से उनका निराकरण करना है। स्वच्छ सार्वजनिक स्थल गांवों के सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टैंड, हाट-बाजार, पर्यटन स्थल, व्यावसायिक परिसर, शासकीय संस्थान एवं पंचायत भवन की साफ-सफाई करना। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर ‘‘स्वच्छाग्रही, सफाई मित्रों’’ के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही हाट-बाजार, मेला स्थल एवं पर्यटन स्थलों की सफाई करना है। स्वच्छ हरित उत्सव के अंतर्गत पर्यावरण अनुकूल एवं ‘‘जीरो वेस्ट’’ त्योहारों का आयोजन। स्वच्छता के लिए जन-जागरूकता  ‘‘सुजल स्वच्छ गांव’’ अभियान, ‘‘कचरे से कला’’, ‘‘स्वच्छ स्ट्रीट फूड’’, ‘‘प्लास्टिक प्रदूषण निवारण’’ तथा ‘‘3 आर सिद्धांत’ पर आधारित गतिविधियों का संचालन करना। इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र पाटले, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *