शासकीय प्राथमिक शाला उरान्वपारा मदनेश्वरपुर मे किया गया बाल केबिनेट का गठन

Chattisgarh Surajpur

सूरजपुर/vocg.24…/ विकासखंड रामानुजनगर के शासकीय प्राथमिक शाला उरान्वपारा मदनेश्वरपुर में   विद्यालयीन क्रियाकलापों के बेहतर संचालन और नेतृत्व क्षमता में विकास हेतु बाल केबिनेट का गठन मतदान प्रक्रिया द्वारा किया गया। विद्यार्थियों में इस लोकतान्त्रिक प्रक्रिया के प्रती खासा उत्साह देखा गया। प्रधानमंत्री के चार उम्मीदवार रानू रजवाड़े, तपेश्वरी रजवाड़े, विवेक रजवाड़े, और सुखसिंह ने नामांकन दाखिल किया, ये सभी कक्षा 5 वीं के छात्र थे। आज कुल 65 विद्यार्थी उपस्थित रहे जिसमे से 61 विद्यार्थियों ने अपने मत का प्रयोग किया।  रानू को 18 मत, तपेश्वरी को 11 मत, विवेक को 14 मत, सुखसिंह को 16 मत प्राप्त हुवे और 2 मत किसी को नहीं मिला। इस प्रकार बाल सांसद के रूप मे  रानू रजवाड़े को प्रधानमंत्री के रूप मे चुना गया, जबकि सुखसिंह को वित्तमंत्री, सुहानी रजवाड़े को शिक्षामंत्री, तपेश्वरी रजवाड़े को पर्यावरण मंत्री और विवेक रजवाड़े को खेलमंत्री के रूप मे चुना गया। नवनिर्वाचित बाल मंत्रियों को उनके दायित्यों और कर्तव्यों की शपथ संस्था के प्रधान पाठक संजय कुमार साहू द्वारा दिलाई गयी। उन्होंने बताया कि किस तरह वे विद्यालय के गतिविधियों में अपनी सहभागिता निभाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकते हैं और नेतृत्व की भूमिका निभाते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते है। स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, अनुशासन और सामाजिक सहभागिता जैसे विषयों में किस प्रकार वे प्रेरक की भूमिका निभा सकते है। विद्यालय परिसर मे स्वच्छक्षता और हरियाली बनाये रखना, पौधरोपण और उनके संरक्षण हेतु अभियान चलाना, जन – जागरूकता, जल संरक्षण, आपशिष्ट प्रबंधन, एक पेड़ माँ के नाम, किचन गार्डन जैसी अन्य गतिविधियों का संचालन करना है। विद्यालय परिवार ने बाल मंत्रिमंडल को शुभकामनाएं दी और उनके हर कार्य मे प्रेरक और सहयोग का आश्वाशन दिया। यह कार्यक्रम बच्चों मे लोकतंत्र, उत्तरदायित्व और नेतृत्व के गुणों मे विकास के दिशा मे एक प्रेरक पहल साबित होगा। उक्त कार्यक्रम का व्यवस्था शिक्षिका एनिमा बेक के द्वारा की गयी और पूरे कार्यक्रम में   प्रधान पाठक संजय कुमार साहू और संस्था के शिक्षक रामकृपाल साहू, शोभारानी किसपोट्टा और एनिमा बेक सही पुरे छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *