कार्मेल कॉन्वेंट ने जीता प्रोत्साहन कप 2025 फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब

Surajpur

जिला फुटबॉल संघ सूरजपुर/ बिश्रामपुर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है यह प्रतियोगिता

मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

सूरजपुर – कोयलांचल बिश्रामपुर में खेले जा रहे प्रोत्साहन कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया l
बीते 1 आगत से प्रारंभ हुई विद्यालय स्तरीय इस प्रतियोगिता में बिश्रामपुर, शिवनंदनपुर, कंदरई, लटोरी, डुमरिया, बतरा, अंबिकापुर, जयनगर एवं लक्ष्मीपुर सहित कुल 14 स्कूल के टीमों हिस्सा लिया था l प्रतियोगिता के विधिवत् आयोजन हेतु शामिल सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया था l

बता दें कि जिला फुटबॉल संघ द्वारा विगत 13 वर्षों से लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है l जिसे खेल प्रेमियों के द्वारा एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है l

गौरतलब है कि प्रतियोगिता का अंतिम और फाइनल मुकाबला कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल बिश्रामपुर और हायर सेकंडरी स्कूल लटोरी के बीच खेला गया l

निर्धारित समय सीमा में दोनों टीमों के बीच कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और दोनों टीम बराबरी पर रही l अंततः ट्राइब्रेकर में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5 – 3 से यह मुकाबला जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया l

फाइनल मुकाबले के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया और मौजूद सभी खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने दोनों युवाओं के कंधों पर ही देश का भविष्य टिका हुआ है l ऐसे में सभी युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रहना जरूरी है l

प्रतियोगिता के दौरान कमेंट्री प्रकाश कुर्रे एवं अमन कश्यप द्वारा किया गया l इसके अलावा मुख्य रेफरी के रूप वरिष्ठ फुटबॉलर राम बहादुर लामा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l

इस अवसर पर भाजपा नेता अजय गोयल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव,उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान, सुनील जैन, कृष्ण कुमार गोयल, शीतिकांत स्वाईं, श्यामू साहू, श्रीमती अनीता सिंह, स्वामी कुमार, पार्षद अमरेश प्रसाद एवं आयोजक समिति के शशि नानू , अनुपम फिलिप, सुरेशन स्वाई, सज्जी, सुरेश कुमार एवं भुवन रजक सहित अन्य गणमान्य नागरिक और सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *