अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाइजीरिया से गायत्री मिश्रा हुई सम्मानित

Surajpur

सूरजपुर।नाइजीरिया से अंतरराष्ट्रीय एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है जिसमें गायत्री मिश्रा भारत से ब्रांड एंबेसडर के रूप में चयनित है इनके द्वारा विभिन्न देश के शिक्षाविदों के साथ किसी विशेष शैक्षिक गतिविधि या शीर्षक पर विचार विमर्श किया जाता है। सभी शिक्षक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ऑनलाइन जुड़कर विभिन्न देशों के शिक्षाविदों के साथ विचार विमर्श किया जाता है जिसमें उनके विचारों की सराहना की जाती है और सराहा जाता है, विशेष चर्चा करने के बाद विभिन्न देशों के जुड़े हुए सभी शिक्षाविदों को नाइजीरिया से AWTE संस्था अर्थात एवं A Walk Through Exchange Education संस्था के द्वारा इसकी सीईओ डॉक्टर ग्लोरिया जो कि नाइजीरिया से हैं और डॉक्टर रनिया जो की ग्रीस देश से हैं हैं उनके द्वारा इन शिक्षाविदों को सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका सम्मान किया जाता है इसमें भारत से गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,बिहार, छत्तीसगढ़ के विभिन्न शिक्षक अपनी-अपनी भूमिकाएं निभाते हैं जिसमें छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से जिले से गायत्री मिश्रा की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है उनके इस कार्यों के लिए आए दिन उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान किया जाता है जो की बहुत ही गौरव का विषय है।
इसके पहले भी गायत्री मिश्रा को गुजरात , महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार राज्यों से कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया जा चुका है , वर्तमान में गायत्री मिश्रा पी एम श्री भटगांव कॉलरी में पदस्थ हैं और भटगांव 1 की संकुल शैक्षिक समन्वयक भी हैं।
जिससे कि उनके विद्यालय पीएम श्री भटगांव कॉलरी उनका संकुल भटगांव 1 सभी का नाम रौशन हुआ है इन्होंने अपने इस उपलब्धि का श्रेय श्रेष्ठ गुरुजन एवं शुभचिंतकों को दिया है।
गया । गायत्री मिश्रा इसी तरह से पुरुस्कृत होकर अपने जिले तथा राज्य का नाम रोशन करते रहें हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *