सूरजपुर–भटगांव कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में शासन के आदेशानुसार शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के महिला बाल विकास समाज कल्याण मंत्री प्रतिनीधी श्री ठाकुर राजवाड़े जी,मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता, जिला मंत्री अशोक सिंह,मंडल उपाध्यक्ष आशीष बाजपेई, महामंत्री महरजिया सिंह, संतलाल प्रजापति की उपस्थिति में मां सरस्वती भारत माता की छायाचित्र में दिप धुप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया कार्यक्रम को मत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े जी ने संबोधित करते हुए समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं को शाला प्रवेश उत्सव की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा हम सभी शाला प्रवेश उत्सव के रूप में मना रहे हैं निश्चित तौर पर अब आप हाईस्कूल , हाएर सेकंडरी के छात्र छात्रा बन चुके हैं अब पहले से पढ़ाई के मामले में ज्यादा आप सभी को ध्यान देने की जरूरत है साथ ही सभी छात्र छात्राओं को उपस्थित जनप्रतिनिधियों के हाथ तिलक मिष्ठान खिलाकर पुस्तक वितरण किया गया व मंत्री प्रतिनीधी के द्वारा कक्षा में आए प्रथम नवमी से बारहवीं के छात्रो को नगद राशि शील्ड दिया गया, विद्यालय के प्रमुख मांगों को पूरा करने का घोषणा भी किया गया साथ ही शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ मा के नाम के तहत स्कूल परिसर में पौधा रोपण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता, जिला मंत्री अशोक सिंह,मंडल उपाध्यक्ष आशीष बाजपेई, जिला पंचायत सदस्य अनुज राजवाड़े,महामंत्री महरजिया सिंह, संतलाल प्रजापति, ,ओमकार सिंह ,किरन सिंह , विरेन्द्र गुप्ता, विजय राजवाड़े, विकास राजवाड़े, रंजीत सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव,बबीता सिंह, अनिता सोनवानी,संजु सिंह, विनोद साह, रूद्र राजवाड़े बृजबिहारी गुप्ता, गीता गुप्ता,सोनामती राजवाड़े, प्राचार्य पुष्पा खलखो, विजय गुप्ता,सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे वहीं कार्यक्रम का संचालन विजय गुप्ता द्वारा किया गया।

