हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर से रेलवे स्टेशन तक किया गया तिरंगा यात्रा का आयोजन
करंजी – आज करंजी में तिरंगा यात्रा का आयोजन उत्साह और सौहार्द्र के साथ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य (वरिष्ठ भाजपा नेता) सत्यनारायण जायसवाल
एवं ग्राम पंचायत सरपंच कुसुम कुवंर सिंह ने किया। इस अवसर पर बिश्रामपुर क्षेत्र के मंडल उपाध्यक्ष राजेश राजवाड़े , गीता जायसवाल भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य, मंडल महामंत्री रुक्मणी सिंह, सतीश तिवारी, मंडल मंत्री संजय जायसवाल, बुथ अध्यक्ष संतोष द्विवेदी, संजय मानिकपुरी, ग्राम पंचायत सचिव संगीता जायसवाल, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य बी.के.नन्दी, और सभी शिक्षक, मिडिल स्कूल के H.M. आशा एक्का, शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित थे
“हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” थीम पर आयोजित इस यात्रा को सत्यनारायण जायसवाल हाई स्कूल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा रेलवे स्टेशन करंजी तक निकाली गई, जिसमें लगभग 1000 जनसमूह एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए । इस यात्रा में “भारत माता की जय” के जयकारों और देशभक्ति गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस दौरान देश की स्वतंत्रता का संदेश और स्वच्छता के प्रति जनजागरण का आह्वान किया गया।
तिरंगा यात्रा में गांव के समस्त विद्यालय शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा के समापन पर आयोजित सभा में सत्यनारायण जायसवाल, ग्राम पंचायत सरपंच, मंडल उपाध्यक्ष ने जनसमूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता और देश सेवा में सक्रिय योगदान का आह्वान किया।
गौरतलब है कि इस वर्ष 2 अगस्त से 15 अगस्त तक देशभर में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” थीम के अंतर्गत तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।


