ग्राम पंचायत तरका में ’’पंचायत चलो अभियान’’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Chattisgarh Surajpur

सूरजपुर/vocg.24…/ विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत तरका में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र पाटले के निर्देश से महिला एवं बाल विकास विभाग एवं एग्रिकोन फाउंडेशन के सहयोग से ’’पंचायत चलो अभियान’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचायत चलो अभियान कार्यक्रम में किशोर किशोरियों को किशोर सशक्तिकरण हेतु जागरूकता संबंधित जानकारी दिया गया। जिसमें युवा वर्ग, किशोर वर्ग को युनिसेफ द्वारा संचालित युवोदय सूरजपुर कार्यक्रम के बारे में बताया गया। साथ ही बाल विवाह, बाल संरक्षण, घरेलू हिंसा, लिंग आधारित हिंसा (बालिकाओ से छेड़छाड़, भेदभाव आदि), पॉक्सो एक्ट, बलात्कार, शोषण, नशामुक्ति अभियान आदि अधिनियमों के साथ जानकारी दी गई।

युवोदय सूरजपुर कार्यक्रम के बार में बताया गया कि इस कार्यक्रम में किशोर सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाता है जिसमें गांव के ही ग्राम वासियों में 9 साल से 19 साल के किशोर-किशोरियों और 20 साल से 25 साल के युवक-युवतियों को वोलेटियर (स्वयंसेवी) बना कर उन्हे अपने ही गांव में जागरूकता लाने हेतू कार्य करने होते है जिसमें मुख्यतः बाल विवाह, बाल संरक्षण, लिंग आधारित हिंसा, आत्मरक्षा करना, आत्म निर्भर बनना, सरकार द्वारा रोजगार के अवसर की जानकारी प्राप्त करना, अपने गांव की समस्याओं को मिलकर निपटान करना, स्वच्छता संबंधी कार्य, इन सभी कार्यक्रमों के लिए गांव में जागरूकता रैली निकालना, कैंप का लगाना आदि कार्यक्रम करना हैं।
   शिक्षा संबंधी कार्यक्रमों में पढ़ाई का कोना, रूप नहीं गुण, आज मैंने क्या सीखा जैसे पहल पर भी कार्य करना सिखाया जाता है।

इस आयोजन का सफ़ल संचालन ज़िला प्रशासन विभाग, महिला एवम बाल विकास विभाग, यूनिसेफ और एग्रिकोन फाउंडेशन द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम में सरपंच श्री जगलाल सिंह, सचिव श्री सीताराम यादव, यूनिसेफ से ज़िला समन्वयक श्री हितेश निर्मलकर, ब्लॉक समन्वयक श्री अकसेन गुर्जर, कुमारी खुशबू प्रजापति, सुखमनिया सिंह व युवाओं का समूह भी उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *