बैकुंठपुर – कोरिया जिले में लाखों रुपए खर्च कर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर सहित जिले के कई जगहों पर कोरिया नीर वॉटर एटीएम स्थापित किया गया । इनमें से कई वाटर एटीएम बंद पड़े हैं । जिन्हें सुधार कर फिर से शुरू करने की कोई पहला संबंधित विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है । अभी जब गर्मी में जल की बूंद बूंद के लिए कई क्षेत्रों में लोग तरस रहे हैं । ऐसे समय में भी जिले के विभिन्न जगहों पर स्थित वाटर एटीएम को चालू करने की दिशा में पहल नहीं की जा रही है। वहीं दूसरी ओर लाखों रुपए खर्च कर विभिन्न जगहों पर स्थापित कोरिया नीर वॉटर एटीएम की सुविधा प्राप्त करने के लिए लोग तरस रहे हालत यह है । कि जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में कुछ जगहों के कोरिया निर वॉटर एटीएम बंद पड़े प्रतीक्षा बस स्टैंड के समीप मुख्य मार्ग किनारे स्थित वाटर एटीएम महीनो से बंद पड़ा है इसे चालू करने की दिशा संबंधित विभाग की जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
जिम्मेदारों के पास से दम तोड़ रहा है सिस्टम
कोरिया नीर वॉटर एटीएम के संचालन में ध्यान दिया जा रहा है ।यह कहने की बात नहीं बल्कि जिला मुख्यालय सहित जिले की कई जगहों पर स्थित कोरिया नियर वॉटर एटीएम की हालत देखकर समझ जा सकता है। हालत यह है कि कलेक्टर कार्यालय से समीप 100 मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर स्थित वाटर एटीएम शहर का शटर बीते कई महीनो से गिरा हुआ है। जब पंचायत की जिम्मेदारों के निकट के बंद पड़े कोरिया नीर को शुरू करने की दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तब अन्य जगहों की तो बात ही कुछ और है।

