
सूरजपुर/23 दिसंबर 2025/ विश्रामपुर निवासी युवा हर्ष दनौदीया ने अपने जन्मदिन पर मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लेकर मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के निःस्वार्थ सेवा कार्यों से प्रेरित होकर हर्ष ने यह निर्णय लिया।
हर्ष ने कहा, ’’मेरा जन्मदिन सिर्फ मेरी खुशी का दिन नहीं, बल्कि दूसरों के जीवन को रोशन करने का अवसर है। मरणोत्तर मेरी आंखें किसी अंधे व्यक्ति को नई जिंदगी देंगी।’’
सीएचएमओ डॉ. कपिल देव पैकरा और सिविल सर्जन डॉ. अजय मरकाम ने हर्ष को प्रमाण पत्र सौंपकर सम्मानित किया। डॉ. पैकरा ने कहा, हर्ष का यह कदम युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। जिला प्रशासन ऐसी पहलों को प्रोत्साहित करेगा।
रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा, हर्ष जैसे युवा हमारी प्रेरणा हैं। वाइस चेयरमैन ओंकार पांडेय ने इसे जीवन दान का संकल्प बताया।
इस अवसर पर आजीवन सदस्य अधिवक्ता अरविंद मिश्रा, संस्कार अग्रवाल, संदीप गुप्ता, हनी गोयल, हिमांशु प्रताप सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।


