
सूरजपुर/03 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवम जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र पाटले के निर्देशन में पंचायत चलो अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटेया ब्लॉक भैयाथानमें ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत चलो अभियान के संबंध में जानकारी दी गयी। जीपीडीपी कार्ययोजना में सहायता हेतु बाल विवाह पर रोकथाम के विषय में जागरूकता कार्यक्रम, किशोर सशक्तिकरण, लिंग आधारित हिंसा, ग्राम युवोदय हेतु स्वयंसेवक का निर्माण के संबंध में किया गया चर्चा। ग्राम सभा द्वारा जीपीडीपी प्लान में सम्मिलित कर आगामी वर्ष में कार्य करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया साथ ही ग्राम के किशोर और युवाओं के नामों की सूची रुवॉलिंटियर्स के रूप में डाटा लिया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक हितेश निर्मलकर, भैयाथान ब्लाक समन्वयक अक्सेन गुर्जर, गांव के सरपंच श्री कलेश्वर सिंग, उप सरपंच एवम पंच गण, माध्यमिक शाला के शिक्षकगण स्कूली बच्चे, किशोर एवम युवा वर्ग और भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


