विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत सूरजपुर जिले में छह स्थानों पर कृषक शिविर आयोजित, 900 से अधिक किसानों ने लिया भाग’

Surajpur

सूरजपुर. – कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत सूरजपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज कृषकों को वैज्ञानिक और आधुनिक तकनीकों से जोड़ने हेतु दो पालियों में कुल छह शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि पद्धतियों, समस्याओं के समाधान और नवीन तकनीकों की जानकारी देना रहा।

प्रातः सत्र में तीन स्थानों पर लगे शिविर
सुबह के सत्र में रेवटी, धरतीपारा और मदनेश्वरपुर में शिविर आयोजित किए गए। रेवटी शिविर में रेवटी, बटई, धोंधा, सोनडीहा, गोवर्धनपुर, चांचीडांड और डांडकरवां ग्रामों के किसान शामिल हुए। धरतीपारा शिविर में बरौल, केनापारा और धरतीपारा के कृषकों ने भाग लिया। मदनेश्वरपुर शिविर में नारायणपुर, मदनेश्वरपुर और भुवनेश्वरपुर के किसान शामिल हुए।

अपराह्न सत्र में तीन अन्य शिविरों का आयोजन
दोपहर के समय चंदौरा, लक्ष्मीपुर और पोड़ी में शिविरों का आयोजन हुआ। चंदौरा शिविर में चंदौरा, नवाधक्की, गोरगी, जजावल, गिरिया, अंजानी देवरी, पकनी, दरहोरा, सेमई, घाटपेण्डारी, डोमहत और मायापुर के कृषक उपस्थित रहे। लक्ष्मीपुर शिविर में लक्ष्मीपुर, बतार और राई ग्रामों के किसान शामिल हुए। पोड़ी शिविर में पोड़ी, गोवंदपुर, तेजपुर, तेलाईमुड़ा, सुमेरपुर और लेडुआ से किसान पहुंचे।

शिविरों में मिला तकनीकी मार्गदर्शन

शिविरों में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि वैज्ञानिकों, कृषि सखी, कृषक मित्र, पशु सखी एवं प्रगतिशील कृषकों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। किसानों को मोटे अनाज (मिलेट्स) की खेती, फसल चक्र परिवर्तन, प्राकृतिक और जैविक खेती, उन्नत बीज एवं कृषि यंत्रों का उपयोग, जल संरक्षण, मूल्य संवर्धन तथा पशुपालन और उद्यानिकी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।शिविर स्थल रेवटी एवं चंदौरा  में वैज्ञानिक डॉ के.एल. पैकरा, शिविर स्थल धरतीपारा एवं लक्ष्मीपुर में वैज्ञानिक डॉ योगेंद्र राठौर और  शिविर स्थल मदनेश्वरपुर एवं पोडी में वैज्ञानिक डॉ आर. एस. सिदार द्वारा जानकारी प्रदान की गई।

इन शिविरों में कुल 900 से अधिक किसानों ने सहभागिता की। इस अवसर पर 2 केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड), 10 सॉयल हेल्थ कार्ड, 3 खाद्य वितरण और 460 फलदार पौधों का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *