कबीरधाम जिले के ग्राम दलदली में आयोजित समाधान शिविर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों से आत्मीय संवाद किया। जब श्री विष्णु बैगा उनसे मिलने पहुंचे, तो मुख्यमंत्री ने उन्हें स्नेहपूर्वक “मितान” कहकर संबोधित किया, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों में अपनत्व और आत्मीयता का भाव और गहरा गया। समाधान शिविर में मुख्यमंत्री की उपस्थिति ने स्थानीय जनसमुदाय में विशेष ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।
हमने बनाया हम ही सा संवारेंगे, यह वाक्य कहीं ना कहीं सत्य परिलक्षित हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित आम जनता की समस्याओं को सुनी और त्वरित निराकरण किया गया। लोगों ने कहा मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन में छत्तीसगढ़ सवंर रहा है।

