
सूरजपुर // छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर शासन रजत जयंती वर्ष मना रहा है इसी क्रम में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को 02 से 9 जनवरी तक विभागीय गतिविधियों के आयोजन किया जाना था। जिसके तारतम्य में जिले के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में चावल उत्सव तथा उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया है इस अवसर पर उचित मूल्य दुकानों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य गण जनपद सदस्य गण सरपंच, पार्षद,पंच तथा निगरानी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में चावल उत्सव का आयोजन कराया गया चावल उत्सव सप्ताह के दौरान जिले के 49955 राशन कार्ड धारकों को 15806.86 क्विंटल चावल, 469.21 क्विंटल शक्कर,
936.3 क्विंटल नमक तथा 609.63 क्विंटल चना का वितरण किया गया। इसी प्रकार 02 जनवरी से 09 जनवरी 2026 के दरम्यान 1920 राशनकार्ड सदस्यों का ईकेवाईसी पूर्ण किया गया। उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह में जिले के विभिन्न गैस एजेंसियों के माध्यम से आम जनों को उनके ऊपर उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जानकारी दिया गया उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 विधिक माप विज्ञान तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रावधानों के बारे में उपभोक्ताओं को विस्तार से जानकारी दिया गया इस अवसर पर उपभोक्ता के 6 अधिकारों के बारे में लोगों को विशेष रूप से जागरूक किया गया साथ ही पैकेट बंद वस्तुओं के पोषक मूल्य अधिकतम खुदरा मूल्य शाकाहारी उत्पाद के पहचान करने के संकेतकों के बारे में जानकारी दिया गया उपभोक्ताओं को प्रत्येक खरीदे गए वस्तुओं मशीनों इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के पक्के बिल के साथ वारंटी कार्ड एवं उनके टर्म कंडीशन को भली भांति पढ़ने के सुझाव भी दिए गए आम जनों को बीस हॉलमार्क युक्त गहने इस सर्टिफिकेशन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के स्टार रेटिंग तथा विभाग के जागो ग्राहक जागो पल के बारे में जानकारी दिया गया इस अवसर पर जिले के गैस एजेंसी द्वारा गैस रिफिल के दौरान गैस के सेफ्टी वाल्व तथा उसके वजन कर कर लेने एवं सुरक्षा संबंधी सावधानियां कब डेमोंस्ट्रेशन किया गया पेट्रोल पंप में ईंधन भरवाने के दौरान मीटर रीडिंग जीरो करने घनत्व की जांच करने तथा 5 लीटर के मेजरिंग केन से सत्यापन करने संबंधी उनके अधिकारों का जानकारी दिया गया साथ ही गैस वितरकों के द्वारा 83 नवीन प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन का वितरण कराया गया है। स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन शाखा बिश्रामपुर में पण्डो नगर गोदाम के कर्मचारियों तथा हमालों, वाहन चालकों को उनके उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया ।


