एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन कार्यों की समय-सीमा तय

Chattisgarh News Surajpur

15 से 31 जनवरी तक पूरे होंगे अहम सुधार

सूरजपुर , // छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने एकीकृत किसान पोर्टल पर कृषकों के पंजीयन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के लिए समय-सीमा निर्धारित की है। जारी आदेश के अनुसार, राजस्व विभाग द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन के उपरांत “विवरण संशोधन” की सुविधा को 07 जनवरी तक सभी समितियों में लॉगिन के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, कृषकों के खसरा, रकबा सुधार, कैरी फारवर्ड, फसल विवरण प्रविष्टि, नवीन पंजीयन एवं संशोधन जैसे कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश में कैरी फारवर्ड एवं वन अधिकार पट्टाधारी कृषकों का नवीन पंजीयन 15 जनवरी तक, सभी प्रकार के संशोधन 31 जनवरी तक, त्रुटिपूर्ण आधार के प्रकरण में पूर्व पंजीयन निरस्त कर नवीन पंजीयन 15 जनवरी तक तथा राजस्व विभाग की जांच व भौतिक सत्यापन के आधार पर कलेक्टर की अनुशंसा से नवीन पंजीयन 15 जनवरी तक किया जाएगा। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने संबंधित अधिकारियों एवं समितियों के माध्यम से इन कार्यों की सतत निगरानी सुनिश्चित करने और निर्धारित समय-सीमा में पंजीयन कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *