करंजी (सूरजपुर) – रायगढ़ छाल व आमगांव से करंजी रेलवे साइडिंग (कोल डंपिंग यार्ड ) को चलने वाली ट्रेलर (भारी वाहन ) की मनमानी अब ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है। नवापारा शिव मंदिर चौक से होते हुए करंजी के मध्य भारी वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। यह समस्या लगातार बनी हुई है। भारी वाहनों की इस अव्यवस्थित पार्किंग से न सिर्फ आम लोगों को आवागमन परेशानी हो रही है बल्कि दुर्घटनाओं का भी खतरा लगातार बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है एकाकी मार्ग है, जो नवापारा से होते हुए झूमरपारा, करंजी, होते हुए जिला मुख्यालय सूरजपुर को जाता है। भैयाथान विकासखंड के अंतर्गत सबसे ज्यादा दर्ज संख्या वाली स्कूल स्वामी आत्मानंद है जो इसी मार्ग पर स्थित है।
एक तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार होने की वजह से स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क एक तरफ से बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ से भरा हुआ है। जिसमें बच्चे कई बार गिर चुके हैं।
जनप्रतिनिधियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइडिंग प्रबंधन और उच्च अधिकारियों से चर्चा की जनप्रतिनिधियों ने साफ कहा कि ट्रांसपोर्टों को भविष्य में सड़क पर वाहन खड़ा ना करने की हिदायत दी जाए।


