सूरजपुर// जिले के सभी विकास खंडों में पशुपालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विकासखंड में एक पशु औषधि विक्रय केंद्र खोले जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन करने के लिए भारत सरकार के विभागीय पोर्टल पशुपालन एवं डेयरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.dahd.gov.in पर जाकर मुख्य मेनू में उपलब्ध “पशु औषधि” पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसी पोर्टल पर योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी, पात्रता शर्ते एवं अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी उपलब्ध हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए पशु विभाग जिला सूरजपुर से संपर्क किया जा सकता है।

