
सूरजपुर /कलेक्टर एस. जयवर्धन सर के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिवासी विकास विभाग और UNICEF एवं एग्रिकोन फाऊंडेशन के सहयोग से आज 3 ब्लॉक (सूरजपुर भैयाथान और ओडगी) के बालिका छात्रावास एवं आश्रमो में जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रमो में शामिल बालिकाओं का उत्साह बहुत अच्छा देखा गया, जिसमें बालिकाओं द्वारा अनेक सवाल प्राप्त हुए जिनका सवाल प्राप्त कर वे बहुत खुश हुए।
कार्यक्रम के प्रशिक्षण के लिए यूनिसेफ सूरजपुर जिला समन्वयक श्री हितेश निर्मलकर, सूरजपुर ब्लॉक समन्वयक अंबुज मिश्रा, भैयाथान अक्सेन गुर्जर, ओडगी धनराज जगते द्वारा इस अभियान में जागरूक किया गया।
जिसमें छात्रावास अधीक्षक की उपस्थिति में बच्चो को किशोर सशक्तिकरण, बाल विवाह मुक्त सूरजपुर, पोक्सो एक्ट, लिंग आधारित हिंसा रोकने, गुड टच बैड टच, छात्रावास में सहयोग एव समरसता की भावना बनाने, साथ ही 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर महिला हेल्प लाइन नंबर 181 बताया गया।
सभी छात्रों और बच्चों को बाल विवाह मुक्त सूरजपुर बनाने की शपथ भी दिलाई गई।


