
सूरजपुर/ जिले के शासकीय महाविद्यालय ओड़गी में छात्र छात्राओं को महिला के विरुद्ध हिंसा उन्मुलन का अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला दण्हाधिकारी श्री एस. जयवर्धन के आदेशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने हेतु प्रत्येक व्यक्ति में महिला के प्रति सम्मान की भावना लाने हेतु सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाने की बात कही गई साथ में कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम घरेलू हिंसा अधिनियम शक्तिमान स्टाफ सेंटर बाल विवाह गुड टच बेड टच महिला हेल्पलाइन नंबर 181 चाइल्डलाइन नंबर 1098, 112 की जानकारी दी गई, ब्रॉसर वितरण का कार्य किया गया, बाल विवाह की रोकथाम हेतु शपथ दिलाया गया एवं कार्यक्रम उपरांत रैली निकाली गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग, नवा बिहान संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी, सखी वन स्टाप सेंटर के केंद्र प्रशासक श्रीमती विनीता सिन्हा, यूनिसेफ एग्रीकॉन फाउंडेशन जिला समन्वयक श्री हितेश निर्मलकर महिला मनिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जेंडर विशेषज्ञ सलोमी कुजूर एवं पुनम राजवाडे द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने हेतु प्रत्येक व्यक्ति में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना लाने हेतु सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाने की बात कही गई। साथ में सखी सेंटर एवं टोल फ्री नंबर 181,1098, 112 के बारे में जानकारी दी गई


