करसू कसकेला मैदान में केपीएल-2 पंचायत लीग एवं फाइट सीरीज 2025 का भव्य समापन, बलरामपुर टाइटन्स और ईगल वॉरियर्स बने चैंपियनमहेश कुमार ठाकुर/vocg.24…

Chattisgarh News Surajpur

दतीमा मोड़/करसू कसकेला/vocg.24… करसू कसकेला के खेल मैदान में पिछले दो महीनों से जारी केपीएल-2 पंचायत क्रिकेट लीग एवं फाइट सीरीज 2025 (सीजन 7) का फाइनल और समापन समारोह बड़े ही उत्साह, अनुशासन और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। हजारों दर्शकों की उपस्थिति में खेले गए निर्णायक मुकाबलों ने पूरे क्षेत्र में खेल का उत्सव जैसा माहौल निर्मित कर दिया।

बलरामपुर टाइटन्स ने जीता केपीएल-2 का खिताब

केपीएल-2 के महामुकाबले में बलरामपुर टाइटन्स और लोकल बॉयज़ करवां के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। मुकाबले के दौरान बलरामपुर टाइटन्स ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए निर्णायक बढ़त बनाए रखी और शानदार जीत दर्ज कर इस सीजन का खिताब अपने नाम किया।

ईगल वॉरियर्स कसकेला ने फाइट सीरीज 2025 किया अपने नाम

फाइट सीरीज के फाइनल में ईगल वॉरियर्स कसकेला का सामना बॉयज़ ब्लास्ट लटोरी से हुआ।

ईगल वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 12 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन बनाए।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लटोरी की टीम ने संघर्ष तो किया, पर निर्धारित 12 ओवर में 119 रन ही बना सकी।

इस प्रकार ईगल वॉरियर्स ने 18 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर सीजन-7 का खिताब अपने नाम कर लिया।

उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मिला सम्मान

समारोह में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया—

मैन ऑफ द सीरीज: जय रवि

मैन ऑफ द मैच: जय रवि

बेस्ट बैट्समैन: जय रवि

बेस्ट बॉलर: अबुल अंसारी (19 विकेट)

बेस्ट फील्डर: पिंटू पैकरा

जय रवि पूरे टूर्नामेंट में निरंतर लाजवाब प्रदर्शन के कारण आकर्षण का केंद्र बने रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती यशोदा पैकरा (सरपंच, ग्राम पंचायत कसकेला) तथा पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि श्री द्वारपाल पैकरा द्वारा की गई।

विभिन्न जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे—

अनुज राजवाड़े (जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र क्रमांक 8)

महेंद्र सिंह मार्को (जनपद सदस्य, भैयाथान क्षेत्र क्रमांक 18)

पूर्व सरपंच कलेश्वर पैकरा

सरपंच प्रतिनिधि शिव शरण पैकरा

उप-सरपंच धनेश्वर राजवाड़े

कसकेला उप सरपंच श्रीमती राखी पैकरा

वरिष्ठ नागरिक बहालराम पैकरा

इसके अतिरिक्त सोमार साय पैकरा, हुबलाल पैकरा, मनोज राजवाड़े (गवटिया करसू), आशुतोष पैकरा (पूर्व बीडीसी) सहित करसू, कसकेला, करवां, बलरामपुर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

युवाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश

मुख्य अतिथि अनुज राजवाड़े ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे से दूर रहने, वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य उपयोग करने और खेल को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने की सलाह दी। उन्होंने खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

मंच संचालन रहा आकर्षण का केंद्र

समापन समारोह का प्रभावी, अनुशासित और आकर्षक मंच संचालन सदैव की तरह मो. अबुल अंसारी द्वारा किया गया, जिन्हें दर्शकों और उपस्थित अतिथियों की भरपूर सराहना प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *