
सूरजपुर 15 नवम्बर 2025// आज जिला योजना समिति की महत्वपूर्ण बैठक प्रभारी मंत्री सूरजपुर एवं जिला योजना समिति के अध्यक्ष श्री दयाल दास बघेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री चिंतामणी महाराज, विधायक प्रेमनगर श्री भूलन सिंह मरावी, विधायक प्रतापपुर श्रीमती शकुंतला पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजलाल रजवाड़े सहित समिति के अन्य सदस्यों सहित ,जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के संचालन व प्रगति पर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में मंत्री श्री दयाल दास बघेल द्वारा सभी विभागों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि इस जिला योजना समिति की बैठक के दौरान पिलखा क्षीर सिलफिली, गढ़कलेवा सूरजपुर, केनापारा ,सी-मार्ट सहित विभिन्न योजनाओं के संचालन की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान केनापारा क्षेत्र के जीर्णोद्धार, पिलखा क्षीर के संचालन,जिला वार्षिक योजना 2025-26 के अनुमोदन पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिले के 284 ग्रामों में चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। साथ ही इसके अंतर्गत जिला एक्शन प्लान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने खाद्य विभाग द्वारा धान खरीदी की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली तथा समितियों में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कृषि, उद्यानिकी और मत्स्य विभाग की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, पॉम ऑयल उत्पादन आदि योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य बीज उत्पादन, प्रशिक्षण, सामग्री वितरण तथा प्रतापपुर के ग्राम कोरमा में निर्माणाधीन हैचरी की स्थिति पर जानकारी प्रस्तुत की गई।इसके अलावा पशुधन विकास विभाग के पशु टीकाकरण एवं उपचार की स्थिति पर जानकारी दी गई।
मंत्री श्री बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी विकासखंडों की प्रगति की समीक्षा की गई।
मनरेगा अंतर्गत निर्माण कार्य, मानव दिवस रोजगार सृजन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं शेड निर्माण की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण, वृक्ष कटाई अनुमति आदि मामलों की प्रगति बताई गई। शिक्षा विभाग द्वारा सेजेस स्कूल, शिक्षकों की व्यवस्था एवं शिक्षा की गुणवत्ता संबंधी जानकारियाँ प्रस्तुत की गईं।
साथ ही व्यक्तिगत व सामुदायिक वन अधिकार पत्रों, छात्रावासों की स्थिति एवं सुविधाओं पर चर्चा हुई।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित किए जाने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, सिकल सेल एनीमिया, वय वंदन कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा आयुष विभाग की उपलब्धियों पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों हेतु उपकरण वितरण एवं अन्य योजनाओं की प्रगति बताई गई।
श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीयन एवं संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। आबकारी विभाग द्वारा राजस्व उगाही की स्थिति बताई गई। साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा नगरीय निकायों द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी बैठक में प्रस्तुत की गई।


