
सूरजपुर/15 नवम्बर 2025/ जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर सूरजपुर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री दयाल दास बघेल उपस्थित रहे। साथ ही इस दौरान कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले। इस कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का देशवासियों के नाम संदेश भी सुना गया।
इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनजातीय गौरव दिवस महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के संघर्ष, बलिदान और उनके योगदान को स्मरण करने का अवसर है। उन्होंने उलगुलान विद्रोह का उल्लेख करते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय ने देश के स्वाभिमान और अधिकारों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री बघेल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है और आज यह समुदाय विकास की मुख्यधारा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर सांसद श्री चिंतामणी महाराज ने सभी को शुभकामनाएं दीं। सांसद श्री महाराज ने आदिवासी उन्नति के लिए संचालित योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना, आदि कर्मयोगी अभियान, जनमन कार्यक्रम जैसी योजनाओं से जनजातीय समाज का तेजी से विकास हो रहा है।
इस दौरान सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें 6 वर्ष की आयु में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा गोद लिए गए बसंत पंडो को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही आदिवासी समुदाय के विभिन्न व्यक्तियों को उनकी उपलब्धियों एवं योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया गया। आदिवासी समाज के प्रमुखों तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंत्री श्री बघेल द्वारा ऑडिटोरियम का नामकरण डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऑडिटोरियम के रूप में किया गया। साथ ही स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की ब्रांडिंग ’’सूरजधारा’’ नाम से किए जाने का औपचारिक शुभारंभ भी किया गया।
इस कार्यक्रम में जनजातीय संस्कृति, विकास और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम में विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री राम सेवक पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी पैकरा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सिंह, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, भीमसेन अग्रवाल, श्री मुरली मनोहर सोनी अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकूर, श्री जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा व अन्य अधिकारी कर्मचारी, समाज प्रमुख एवं नागरिक उपस्थित थे।


