कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित

Chattisgarh News Surajpur

अधिकाधिक हितग्राहियों तक योजना से लाभान्वित करने के दिए निर्देश

सूरजपुर/07 नवंबर 2025/    कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में आज पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में योजना के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति का विस्तृत जायजा लिया गया तथा अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया तथा लाभान्वित किए जाने वाले हितग्राहियों की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा बिजली बिलों में कमी लाने और स्वच्छ एवं नवीकरणीय ऊर्जा को ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। योजना के तहत लाभार्थियों को घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए 50 से 60 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिससे वे स्वयं बिजली का उत्पादन कर अपने बिल को कम कर सकते हैं।

कलेक्टर श्री जयवर्धन ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि आम नागरिकों को इस योजना के लाभ के प्रति व्यापक रूप से जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने घरों में सोलर रूफटॉप सिस्टम इंस्टॉल कर सकें। उन्होंने निर्देशित किया कि वे गांवों और नगरों में जाकर लोगों को योजना की जानकारी दें तथा उन्हें आवेदन की प्रक्रिया में हरसंभव सहायता प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को इस योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

बैठक में नगर पालिका सूरजपुर उपाध्यक्ष श्री शैलेष गोयल, नगरीय निकाय के पार्षदगण, ईई सीएसपीडीसीएल सहित बिजली विभाग के अन्य अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ, नगरीय निकाय अधिकारी,बिजली वितरण कंपनी (डिस्कॉम) के कर्मचारी,  बैंकों के प्रतिनिधि, वेंडर तथा अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *