

-जनसंपर्क विभाग के स्टाॅल में छत्तीसगढ़ के 25 सालों की प्रगति व विकास की गौरवशाली यात्रा का किया गया चित्रण
सूरजपुर/02 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज सूरजपुर के अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। राज्योत्सव प्रदर्शनी में कुल 21 विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए थे, जिनके माध्यम से प्रदेश की 25 वर्ष की उपलब्धियों का चित्रण किया गया । इन विभागों ने अपनी योजनाओं, नवाचारों और जन-कल्याणकारी कार्यों को आधुनिक तकनीक और आकर्षक मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापाना दिवस समारोह रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर जनसंपर्क
विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाकर छत्तीसगढ़ के 25 सालों की प्रगति व विकास की गौरवशाली
यात्रा का चित्रण किया गया । जिसमें कृषक बंधु के उत्थान, महिला सशक्तिकरण,
जनजातिय सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा, ऊर्जा, आत्मनिरर्भता की प्रगति के संबध में जानकारी दी गई । इसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य को संवारने और
लोक कल्याण के लिए उठाये जा रहे सकारात्मक कदमों का वर्णन भी किया गया हैं। कृषि,शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग व आर्थिक विकास की रूप रेखा का प्रदर्शन किया गया।जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में शासन के विकास कार्यों और गतिविधियों पर आधारित पुस्तकों का वितरण भी किया गया ।
प्रदर्शनी में शामिल विभाग :- जिला पंचायत, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान/मतस्य/कृषि विभाग एवं पशु विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, खनिज विभाग, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, जनसंपर्क विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, क्रेडा एवं विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, एस.ई.सी.एल. बिश्रामपुर/ भटगांव, लाइवलीहुड कालेज, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, इन विभागों ने अपनी विभागीय योजनाओं, जैसे कि किसान हितैषी नीतियां, स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाएं, महिला सशक्तिकरण, पीएम सूर्य घर योजना को जीवंत मॉडल व पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया।


