


सूरजपुर/01 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले राज्योत्सव की तैयारियों अपने अंतिम चरण में है। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपस्थिति संबंधित अधिकारियों से उनके सौपें गये दायित्वों की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकरी ली। विभागीय स्टॉलों का क्रमवार निरीक्षण किया। सम्पूर्ण मंचीय व्यवस्था, दर्शकों की बैठक व्यवस्था, सुगम पार्किंग और एन्ट्री गेट की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए, कार्यक्रम के नोडल जिला पंचायत सीइओ श्री विजेन्द्र पाटले को कार्यक्रम की तैयारीयां निर्धारित समय सीमा के पूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने राज्योत्सव के सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

