
प्रदीप राजवाड़े (विक्की)
ग्राम पंचायत कोरेया में शुक्रवार को आयोजित विशाल करमा महोत्सव ने सांस्कृतिक उत्सव को नई ऊर्जा प्रदान की। विभिन्न गांवों से आए नृतक दलों ने करमा की धुन और मांदर की थाप पर थिरकते हुए अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर किए। आयोजन में कोरेया के गणमान्य नागरिक गण और दूर दराज से आए माताएं,बहनें,भाईयों की भीड़ काफी ज्यादा जनसंख्या में देखने को मिली। करमा जैसी पारंपरिक आयोजन हमारी संस्कृति,लोक कला और सामाजिक एकता का प्रतिक है जो हमारे समाज को नई ऊर्जा और उत्साह से जोड़े रखती है। ग्राम पंचायत कोरेया में यह पहला प्रयास था लेकिन भविष्य में इसे और भी भव्य बनाने की योजना है। इस आयोजन में प्रेमनगर के लोक प्रिय विधायक भूलन सिंह मरावी,जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र यादव,सरपंच बबली सिंह,पूर्व बीडीसी लीलू गुप्ता,कैलाश सिरदार,देवशरण सिरदार,चुनेश्वर सिंह,हरीश राजवाड़े, कंच राजवाड़े,नोहर राजवाड़े,माया दास,कन्त कुमार महंत,घन साय,भंवर लाल सिंह,कल्याण राजवाड़े, यस राजवाड़े व अन्य उपस्थित थे।

