समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 24 अक्टूबर को होगा भव्य आयोजन ग्राम पंचायत करंजी स्टेडियम ग्राउंड

Chattisgarh News

करंजी । रजवार समाज सोहागपुर क्षेत्र के तत्वावधान में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सामाजिक सम्मान समारोह बड़े उत्साह और गौरव के साथ आयोजित किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन दिनांक 24 अक्टूबर 2025, दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत करंजी स्टेडियम ग्राउंड में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री तुलसी राजवाड़े जी करेंगे।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी उपस्थित रहेंगी।
वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक बैकुंठपुर क्षेत्र श्री भैया लाल राजवाड़े जी और पूर्व विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े जी की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी।

इस अवसर पर समाज के विभिन्न ग्रामों से चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। यह कार्यक्रम रजवार समाज की आने वाली पीढ़ी को शिक्षा और संस्कार के प्रति जागरूक करने का एक प्रेरणादायी प्रयास है।

कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठजनों द्वारा समाज की एकता, भाईचारा, शिक्षा एवं रोजगार के अवसरों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही समाज में युवाओं की भूमिका, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुधार पर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा।

आयोजन को यादगार बनाने के लिए मंच की भव्य सजावट की जा रही है। झंकार पार्टी गिरवर गंज द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें पारंपरिक गीत, नृत्य और लोक कला की झलक देखने को मिलेगी।
बच्चों और युवाओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जो समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेंगे।

समाज के अध्यक्ष श्री तुलसी राजवाड़े जी ने बताया कि “इस तरह के आयोजन समाज में नई ऊर्जा और एकता का संचार करते हैं। मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करना समाज की प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
उन्होंने समाज के सभी सदस्यों, क्षेत्रवासियों एवं आसपास के ग्रामों के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों पर हैं — मंच, स्वागत द्वार, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था और खानपान की तैयारी में समाज के युवा सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

रजवार समाज के इस आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। समाज के लोगों का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरित भी करते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *