पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष ने समाज प्रमुखों से की मुलाकातपिछड़ा वर्ग के समग्र विकास पर दिया जोरशिक्षा, रोजगार, सामुदायिक भवन आवश्यकता व आरक्षण जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा

Chattisgarh Surajpur

सूरजपुर14 अक्टूबर 2025 छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री आर.एस. विश्वकर्मा ने आज विभिन्न पिछड़ा वर्ग के समाजों के प्रमुखों से मुलाकात कर समाज की समस्याओं, कल्याणकारी योजनाओं और विकास के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर आयोग के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने समाज प्रतिनिधियों से सामुदायिक भवन, बच्चों की शिक्षा के स्तर एवं समाज द्वारा विद्यार्थियों के कल्याण की दिशा में किए जा रहे उपायों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अन्य समाजों द्वारा किए जा रहे अच्छे पहल से सीख लेकर पिछड़ा वर्ग को भी अपने आर्थिक और सामाजिक उन्नयन की दिशा में कार्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग को विकसित समाज बनाने के लिए सभी को मिलजुलकर, समग्र दृष्टिकोण से कार्य करना होगा। इसके लिए सामूहिक योजना बनाकर यह तय किया जाए कि किन-किन क्षेत्रों में पिछड़ा वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा सकती हैं।

अध्यक्ष ने कहा — “हमें अपनी मानसिकता में परिवर्तन लाना होगा। राज्य के बाहर के लोग यहां आकर व्यवसाय कर रहे हैं, जबकि हमारे समाज के लोग संसाधनों के बावजूद पिछड़े हैं। हमें अपने संसाधनों का उपयोग कर आत्मनिर्भर बनना होगा।” उन्होंने कृषि, पशुपालन, उद्यमिता एवं कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं — जैसे पीएम विश्वकर्मा योजना — के बारे में समाज के लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देने के निर्देश दिए।

बैठक में विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि निचले तबके के लोगों तक योजनाओं की जानकारी ठीक से नहीं पहुंच पाती, जिससे वे जागरूक नहीं हो पाते। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से योजनाओं की जानकारी वर्ग के लोगों को ली जानी चाहिए। उन्होंने विभिन्न समाज संगठनों के लिए वर्कशॉप और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी जिले के अधिकारियों को दिए, ताकि युवाओं और हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी जा सके।

इस दौरान बैठक में विभिन्न समाज प्रमुखों ने भी अपनी मांगें रखीं। कुशवाहा समाज के प्रतिनिधि सुनिल कुमार कुशवाहा ने समाज के युवाओं के उन्नयन की आवश्यकता पर बल देते हुए जिला स्तरीय सामुदायिक भवन की मांग की। सर्व यादव समाज के प्रतिनिधियों ने ओबीसी आरक्षण को लेकर अपनी बात रखी और गौधाम योजना में यादव समाज को प्राथमिकता देने की मांग की। नाई (सेन) समाज के प्रतिनिधि नरेंद्र ठाकुर एवं बसंत लाल ठाकुर ने कौशल विकास हेतु वर्कशॉप और प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग की। कुम्हार समाज के प्रतिनिधि दिनेश कुमार प्रजापति ने भी समाज की समस्याएं रखते हुए योजनाओं से अधिक लाभ दिलाने का आग्रह किया। कई समाज प्रतिनिधियों ने पीएससी और व्यापम परीक्षा केंद्र जिले में स्थापित करने की मांग की, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा देने में सुविधा हो।

समाज प्रमुखों द्वारा छात्रावास की स्थापना और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अधिक छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने की मांग भी रखी गई। अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने सभी समाजों की बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि आयोग स्तर पर इन मांगों को शासन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि “पिछड़ा वर्ग का उत्थान तभी संभव है जब समाज के लोग एकजुट होकर अपने विकास की दिशा स्वयं तय करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *