सूरजपुर/ 2 अक्टूबर 2025/ गाँधी जयंती के एवं स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय सूरजपुर में स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति संत सिंह , सीईओ जनपद पंचायत, जनपद सदस्य, स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार, क्लस्टर समन्वयक जनपद पंचायत के कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर परिसर की सफाई की गई और कचरे का सुरक्षित निपटान किया गया। तत्पश्चात सभाकक्ष में गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया गया ।




